श्रीनगर। आठ अक्तूबर से पूर्व ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे को खोलने का लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर डिवीजन का दावा फेल हो गया है। अब विभाग ने शुक्रवार (आज) शाम तक तोताघाटी में मार्ग खोलने का वादा किया है। विभाग के अनुसार, कटिंग के दौरान दीवार ढहने के वजह से सड़क खोलने में देरी हुई है।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला-सकनीधार के मध्य तोताघाटी पैच पिछले छह माह से सिरदर्द बना हुआ है। यहां पहाड़ काटने के लिए पीडब्लूडी तीन बार यातायात बंदी ले चुका है, लेकिन पीडब्लूडी पहाड़ की कटिंग कर यातायात खोलने में हर बार फेल रहा है।
इस बार पीडब्लूडी ने 9 सितंबर से 8 अक्तूबर तक के लिए यातायात बंदी ली थी, लेकिन 8 अक्तूबर तक पीडब्लूडी मार्ग को आवाजाही लायक नहीं बना पाया है। तोताघाटी में मार्ग बंद होने से विगत मार्च माह से ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच वाहनों की आवाजाही मलेथा-पीपलडाली-चंबा-नरेंद्रनगर रुट से हो रही है। जो काफी लंबा मार्ग है। इससे लोग परेशान हो गए हैं।
साथ ही खाद्यान्न, सब्जी, आवश्यक सेवाओं सहित परियोजना निर्माण कार्यों की सप्लाई प्रभावित हो रही है। एसडीएम कीर्तिनगर आकांक्षा वर्मा ने बताया कि वह स्वयं तोताघाटी का निरीक्षण करेंगी। इधर, पीडब्लूडी के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को पहाड़ तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग की गई थी।
इसी दौरान कौड़ियाला की ओर सड़क के नीचे की दीवार ढह गई, जिसके चलते मार्ग को खोला नहीं जा सका है। अब सड़क बनाने के लिए ऊपर की ओर कटिंग की जा रही है। शुक्रवार शाम तक मार्ग को यातायात के लिए खोलने के प्रयास जारी हैं।