देहरादून। युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने ननूरखेड़ा स्थित युवा कल्याण निदेशालय में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया है। ये महोत्सव चार जनवरी तक चलेगा। राज्य स्तर से चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। इस बार युवा महोत्सव में लोकनृत्य और लोकगीत के अलावा कुछ नई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है।
महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेल और युवा कल्याण विभाग मंत्री अरविंद पांडे के साथ ही निदेशक युवा कल्याण जीएस रावत ने दीप प्रज्वलित और स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान निदेशक युवा कल्याण जीएस रावत ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस बार युवा महोत्सव में लोकनृत्य और लोकगीत के अलावा कुछ नई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है। इनमें म्यूजिक, डांस, थिएटर, पेंटिंग, स्केचिंग, एक्सप्रेशन आर्ट, क्रिएटिव राइटिंग, पोएट्री राइटिंग, स्टैंड अप कॉमेडी, भाषण प्रतियोगिता, पैनल डिस्कशन, योग प्रतियोगिता शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।