ऋषिकेश। चार धाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश स्थित बस टर्मिनल कंपाउंड में व्यवस्थाएं अब तक पटरी पर नहीं लौटी है। इसे लेकर कांग्रेस सदस्यों ने बीटीसी में अव्यवस्थाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया।
बस टर्मिनल कंपाउंड में प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाएं करने का दावा किया गया था। शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के साथ संगठन सदस्य टर्मिनल कंपाउंड पहुंचे। यहां उन्होंने सीजनल सहायता केंद्र का निरीक्षण किया तो विभागों के लिए अलग-अलग बनाए गए काउंटर या तो खाली मिले या फिर इनमें कपड़े सूख रहे थे। हेल्प डेस्क में भी कई विभाग के लोग गायब मिले, जिसके खिलाफ कांग्रेस सदस्यों ने मौके पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि यहां पर देवस्थानम बोर्ड की तरफ से यात्रियों के लिए आनलाइन या आफलाइन कोई भी पंजीकरण की व्यवस्था नहीं है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है मगर चिकित्सक गायब है। नगर निगम, परिवहन निगम जैसे महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में अन्य प्रांतों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं मगर, पंजीकरण उपलब्ध ना होने के कारण इन्हें वापस लौटना पड़ रहा है, जबकि आयुक्त गढ़वाल मंडल ने आफलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि धामों पर भीड़ नहीं है और सरकार बाहर से आने वालों को जाने नहीं दे रही है। उन्होंने चार धाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार पर करोडों श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया।
इस मौके पर कांग्रेस के महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, नवीन रमोला, बलवीर सिंह रौतेला, पार्षद मनीष शर्मा, नंदकिशोर जाटव, सोनू पांडे, रुकुम पोखरियाल, भारत शर्मा, मदन कोठारी, बृज भानु प्रकाश गिरी, हरीश नौटियाल, राकेश सेमवाल, मुकेश नेगी और राजाराम आदि मौजूद रहे।