चीन सीमा पर हालात नियंत्रण में, जल्द सुलझाए जाएंगे सभी मुद्देः सेना प्रमुख

0
226

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में आज पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवणे ने कहा कि चीन सीमा पर हालात नियंत्रण में हैं। कमांडर लेवल के साथ उचित स्तरों पर बातचीत हो रही है।

सेना प्रमुख ने कहा, बातचीत सकारात्मक रही है। नेपाल सीमा विवाद पर उनका कहना है कि नेपाल हमारा अच्छा पड़ोसी है और उसके साथ जल्द सभी मुद्दों को सुलझा दिया जाएगा।

वहीं जम्मू कश्मीर पर उनका कहना था कि लोग अब आतंक का रास्ता छोड़ रहे हैं। सेना को यहां आतंकवादियों के खात्मे में कामयाबी मिल रही है।
 
लद्दाख के पैंगोग त्सो झील, गलवन घाटी और डेमचोक पर भारतीय और चीनी सेनाएं एक-दूसरे के सामने डटी थीं। सैन्य अधिकारियों के स्तर पर हुई बातचीत में भारत ने साफ कर दिया था कि वह अपने जवानों को तब तक इलाके से नहीं हटाएगा, जब तक चीनी सेना इलाके में पूर्व की स्थिति को बहाल नहीं कर देती। 

LEAVE A REPLY