शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय मंत्री के रूप में अपने पांच साल के अनुभव को सार्वजनिक करेंगे। इसके लिए पांडेय सोशल मीडिया पर अपने मन की बात को पत्रों के माध्यम से रखेंगे। पांडेय ने बताया कि लगभग पांच वर्षों से प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य करते हुए विभिन्न माध्यमों से लोगों संवाद करने का अवसर मिलता रहा है।
इस क्रम में मैंने यह निर्णय किया है कि अपने विभिन्न विभागों के मंत्री के रूप में अपने अनुभवों को सभी के साथ पत्रों की एक श्रंखला द्वारा साझा करूं। बकौल पांडेय, आशा है लोग अपना समय निकालकर पत्रों को पढेंगे। साथ ही सुझाव देकर मार्गदर्शन करेंगे।