चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए कार्मिकों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाए जाने का क्रम जारी है। प्रशिक्षण के चौथे दिन कुल 69 कार्मिक नदारद पाए गए। चार दिन में अब तक 264 कार्मिकों की अनुपस्थिति दर्ज की जा चुकी है। सभी अनुपस्थित कार्मिकों को नोडल अधिकारी कार्मिक केके मिश्रा नोटिस जारी कर रहे हैं।
नोडल अधिकारी कार्मिक/अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि सर्वे आडिटोरियम में चल रहे प्रशिक्षण के लिए 1200 कार्मिकों के नाम शामिल किए गए हैं। इनमें से पहले दिन 71, दूसरे दिन 64 व तीसरे दिन 60 कार्मिक नदारद पाए गए। मंगलवार को अनुपस्थित पाए गए 69 कार्मिकों में से 14 ने फोन पर जानकारी दी कि वह कोरोना से संक्रमित हैं। लिहाजा, ऐसे कार्मिकों से सरकारी लैब की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट मांगी गई है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जो कार्मिक प्रशिक्षण के अंतिम दिन 21 जनवरी तक अनुपस्थित रहेंगे, उनका ब्योरा तलब गया जाएगा।
क्योंकि कुछ कार्मिक एक दिन की अनुपस्थिति के बाद अगले दिन उपस्थित हो जा रहे हैं। यदि अनुपस्थिति का कारण वाजिब नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, केंद्र सरकार के कार्यालय अब चुनाव ड्यूटी के लिए कार्मिकों की सूची भेजने लगे हैं। बुधवार को डीआरडीओ की लैब की ओर से कार्मिकों के नाम भेजे गए। हालांकि, एक रक्षा प्रतिष्ठान ने जिला प्रशासन की डाक लेने से इन्कार कर दिया। अब जिला निर्वाचन अधिकारी संबंधित कार्यालय पर कार्रवाई की संस्तुति मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भेज रहे हैं।