चेहरा परिवर्तन राज्य के लिए अशुभ: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

0
191

देहरादून। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साधा सीएम तीरथ सिंह रावत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि चेहरा परिवर्तन राज्य के लिए अशुभ है। राज्य की बुनियादी सुविधाओं पर फोकस करने की जगह मुख्यमंत्री का ध्यान फालतू बातों पर है। मुख्यमंत्री तीरथ अपने बेतुके उपदेश देने का काम कर रहे हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में समय से पहले ही चुनाव कराने की कोशिश कर रही है। कहा कि तीरथ सिंह रावत के राज में दलबदलुओं की मौज हो रही है। सोमवार को हरीश रावत कोटद्वार दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया।

कोटद्वार मेडिकल कॉलेज पर हरीश रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को लेकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है। राज्य सरकार कोटद्वार का अपमान कर रही है। सरकार कोटद्वार के हितों को हल्के में ले रही है। चार साल में कोटद्वार के साथ उपहास किया गया है। कण्वाश्रम को विकसित करने का काम अधूरा है। लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग का निर्माण अधर में पड़ा है।

 

LEAVE A REPLY