ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र के चोपड़ा फार्म गली नंबर छह में बुधवार की सुबह एक गुलदार का शावक पिंजरे में कैद हो गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शावक को कब्जे में लिया। गुलदार के शावक की उम्र करीब एक वर्ष बताई जा रही है।
रेंज अधिकारी ऋषिकेश महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गुलजार फार्म क्षेत्र के आसपास लंबे समय से मादा गुलदार के कारण स्थानीय ग्रामीण दहशत में थे। क्षेत्र में गुलदार और उसके दो शावक सक्रिय थे। मादा गुलदार और एक शावक को पूर्व में रेस्क्यू कर लिया गया था। वहीं एक अन्य शावक को पकड़ने के लिए क्षेत्र के आस-पास पिंजरे लगाए गए थे। बुधवार सुबह करीब छह बजे गुलदार का शावक पिंजरे में कैद हो गया।
पहाड़ से गिरकर मादा गुलदार की मौत
ऋषिकेश के शिवपुरी रेंज के अंतर्गत गूलर दोगी पट्टी के कड़थ में दो दिन पहले एक गुलदार का शव मिला था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार के शव को कार्यालय ले आई, जहां वन विभाग ने गुलदार के शव का मेडिकल जांच किया।
डिप्टी रेंज अधिकारी बलवीर सिंह पंवार ने बताया कि शव मादा गुलदार का था। उसकी उम्र करीब ढाई साल थी। उन्होंने कहा कि गुलदार की मौत पहाड़ से गिरकर हुई है। पोस्टमार्टम करने के बाद गुलदार के शव को जला दिया गया है।