देहरादून। सहसपुर पुलिस ने तिमली सभावाला रास्ते पर चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सहारनपुर के युवक को दबोचा। आरोपित ने स्वारना नदी पुल के नीचे से बाइक चोरी की थी और उसे बेचने के उद्देश्य से सहारनपुर, उत्तर प्रदेश ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
बता दें कि मेहरबान निवासी शंकरपुर सहसपुर पीठ बाजार रामपुर समान खरीदने गए थे। बाइक नदी पुल के नीचे खड़ी कर दी थी। जिसे चोर ले उड़े थे। विवेचक धर्मावाला चैकी इंचार्ज अर्जुन गुसाईं ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज देखी।
शहर से बाहर जाने वाले विभिन्न मार्गों पर सीसीटीवी फुटेज देखते हुए चेकपोस्ट दर्रारीट पर सिपाही त्रेपन व तेजपाल को बाइक चोरी की जानकारी दी। सिपाही त्रेपन ने बताया कि मोटरसाइकिल 31 जनवरी को धर्मावाला की तरफ से सहारनपुर की तरफ गई थी। जिसे डिंपल नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसका पूर्ण विवरण वाहन रजिस्टर पर अंकित है।
रजिस्टर का अवलोकन किया गया तो डिंपल निवासी चकवाली थाना गंगोह, सहारनपुर उत्तर प्रदेश का नाम अंकित मिला। पुलिस ने आरोपित के बारे में जांच की तो पता चला कि डिंपल पूर्व में लूट और हत्या में भी जेल गया था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तिमली सभावाला जाने वाले रास्ते पर मोटरसाइकिल के साथ आरोपित डिंपल उर्फ राकेश को दबोच लिया। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार आरोपित को जेल भेज दिया गया।
चोरी की फिराक में दोबारा आया था आरोपित
आरोपित डिंपल उर्फ राकेश ने पुलिस को बताया कि 31 जनवरी को वह सहारनपुर से सेलाकुई काम देखने के लिए आया। रामपुर में स्वारना नदी पुल के नीचे पीठ बाजार में जब वह घूमने गया तो उसने मोटरसाइकिल चोरी कर ली और उसे लेकर कंसोपुर चला गया। जहां रिश्तेदारों के पूछने पर बाइक को खरीदकर लाने की बात बताई। आरोपित फिर से चोरी की फिराक में जंगल के रास्ते उत्तराखंड आया था।