देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अस्पतालों मेंं कोरोना से बचाव के मद्देनजर आक्सीजन समेत अन्य उपकरणों की व्यवस्था के लिए विधायक निधि से एक करोड़ रुपये की राशि देंगे। उन्होंने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पौड़ी जिले के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। साथ ही कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
महाराज ने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों में पैथोलाजी लैब और एक्सरे मशीन की उपलब्धता के संबंध में भी अधिकारियों के साथ विमर्श किया। इस मौके पर पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को उठाए गए कदमों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि टीकाकरण अभियान तेज किया गया है। वैक्सीन की नई खेप मिलने से 24 घंटे पहले सूचना देने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोग समय पर टीकाकरण केंद्रों तक पहुंच सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं। चिकित्सा उपकरण व दवाइयों की समय-समय पर मांग की जा रही है। कैबिनेट मंत्री महाराज ने निर्देश दिए कि जिले की सभी 108 एंबुलेंस में 24 घंटे आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि टीकाकरण केंद्रों पर बैठने, पानी आैर जूस समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।