देहरादून। विकासनगर कोतवाली अंतर्गत मुख्य बाजार में एसबीआइ शाखा के पास चोरों ने छत के रास्ते दुकान में घुसकर हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले व मौका मुआयना किया, लेकिन चोरों से संबंधित कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
मुख्य बाजार में एसबीआइ शाखा के पास क्वालिटी डेयरी के नाम से दुकान हैं। सुबह डेयरी संचालक मोहम्मद कासिम जब दुकान पर पहुंचे और दुकान खोली तो दराज खुली देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। गल्ले से तीस हजार रुपये की नकदी व रेजगारी गायब मिली। सूचना मिलने पर बाजार चैकी प्रभारी दीपक मैठाणी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और दुकान का मौका मुआयना करने के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले। चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ की। पुराने चोरों की कुंडली भी खंगाल रही है।
महिला का पर्स छीनकर भागे
विकासनगर कोतवाली अंतर्गत मुख्य बाजार में एसबीआइ शाखा के सामने दो युवक एक महिला का पर्स छीनकर भाग निकले। पर्स में मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम व नकदी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
सीसीटीवी फुटेज में युवक महिला का पर्स छीनकर भागते दिख रहे हैं, लेकिन चेहरा साफ न होने की वजह से पर्स छीनने वालों का सुराग नहीं लग पाया। विकासनगर निवासी रश्मि सिंघल किसी काम से बाजार आई थी। बाजार से काम निपटाकर घर लौटते एसबीआइ शाखा के सामने पहुंची।
इस दौरान पीछे आ रहे दो युवकों ने पर्स छीना और भाग निकले। महिला के चिल्लाने पर जब तक लोग युवकों को पकड़ पाते तब तक वे भाग चुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। बाजार चैकी प्रभारी दीपक मैठाणी के अनुसार फुटेज के आधार पर लुटेरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।