छह दिन बाद चीला बैराज से बरामद हुआ अंकिता का शव, बेटी को इस हाल में देख टूटे पिता

0
124

ऋषिकेश : चीला पावर हाउस बैराज से एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार की सुबह अंकिता का शव बरामद कर लिया गया है। अंकिता के पिता और भाई ने शव की पहचान कर ली है। वहीं अपनी बेटी को इस हाल में देख पिता टूट गए हैं।

शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा
पिता और भाई का कहना है कि शव पर जो कपड़े और अन्‍य सामान है वह अंकिता का ही है। वहीं पुलिस द्वारा रिसॉर्ट कर्मचारियों से भी शिनाख्‍त करवाई गई। अंकिता भंडारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

शनिवार को चीला बैराज से एक युवती का शव मिला, जिसकी शिनाख्‍त करने के लिए अंकिता के स्वजन को मौके पर बुलाया गया है।

रिसॉर्ट मालिक और उसके दो साथियों ने कर दी थी अंकिता की हत्‍या
बता दें कि रिसॉर्ट रिसेप्‍शनिस्‍ट अंकिता भंडारी उम्र 19 वर्ष की विगत 18 सितंबर को रिसॉर्ट के मालिक और उसके दो अन्य साथियों ने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी। अंकित भंडारी की नहर में तलाश करने के लिए जल विद्युत निगम की ओर से नहर का पानी बंद किया गया था।

एसडीआरएफ ने चीला पावर हाउस के बैराज में शव की तलाश की
शनिवार  की सुबह करीब 6:00 बजे पानी जब काफी कम हो गया तो एसडीआरएफ की टीम की ओर से चीला पावर हाउस के बैराज में शव की तलाश शुरू की गई थी।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि यहां से एक युवती का शव बरामद किया गया है। जो कि कई दिन पुराना है।

पुष्टि के लिए अंकिता के स्वजन को बुलाया गया
18 सितंबर को अंकिता भंडारी को नहर में धक्का देकर रिसॉट मालिक पुल्कित आर्या और उसके अन्‍य दो साथियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

आरोपित के रिसॉर्ट में देर रात जेसीबी मशीन से की गई तोड़फोड़
वहीं अंकिता हत्याकांड के आरोपित के रिसॉर्ट में शुक्रवार देर रात एक जेसीबी मशीन पहुंची और तोड़फोड़ की। जेसीबी ने रिसॉर्ट के एक हिस्से में तोड़फोड़ की।

LEAVE A REPLY