छह दिन से रास्ता बंद, तोताघाटी और रडांग बैंड पर ऐसा है हाईवे का हाल

0
185

देहरादून। बदरीनाथ हाईवे रडांग बैंड में लगातार छह दिन से बंद है। वहीं, आज सोमवार देर रात को तोताघाटी में भी हाईवे मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया है। बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की मशीनें हाईवे को सुचारु करने में जुटी हुई हैं।

बीआरओ ने यहां करीब 50 मीटर तक हाईवे का एलाइमेंट (समरेखण) भी बदल दिया है। यहां पहाड़ी काटकर हाईवे बनाया जा रहा है। बीआरओ के अधिकारियों ने मंगलवार तक हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु कर देने का दावा किया है।

बता दें कि 20 मई को भारी बारिश के दौरान रडांग बैंड में हाईवे का लगभग 50 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और पुश्ते भी बह गए थे, जिससे सीमा क्षेत्र में सेना की आवाजाही भी थम गई है।

साथ ही देश के अंतिम गांव माणा के ग्रामीणों को भी आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे बंद होने के बाद से बीआरओ की नौ जेसीबी व पोकलैंड मशीनें हाईवे को सुचारु करने में जुटी हुई हैं।

अलकनंदा साइड पुश्ता निर्माण के लिए कोई जगह न मिलने के कारण अब बीआरओ की ओर से यहां हिल कटिंग कर हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने बताया कि मंगलवार तक हाईवे सुचारु करने की पूरी कोशिश की जा रही है। जिस स्थान पर हाईवे ध्वस्त है, वहां नदी साइड पर पुश्ता निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। इस कारण यहां हिल कटिंग कर नए हाईवे का निर्माण किया जा रहा है।

वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे फरासू से सिरोहबगड़ के बीच जगह-जगह मलबा आने और पुश्ता ढहने से लगभग 10 घंटे अवरुद्ध रहा। पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने सोमवार को मार्ग यातायात के लिए खोल दिया, लेकिन मार्ग की स्थिति बहुत खराब हो गई। कुछ स्थानों पर मार्ग काफी संकरा हो गया है।

पीडब्लूडी के सहायक अभियंता के राजीव शर्मा के अनुसार कलियासौड़ क्षेत्र में बादल फटने से राजमार्ग को काफी क्षति पहुंची है। रविवार शाम को चलणस्यूं क्षेत्र में हुई तेज बारिश का पानी गदेरे का रुप लेते हुए बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया। लगभग साढ़े सात बजे कलियासौड़ और सिरोहबगड़ के बीच दो कल्वर्ट बह गए। जबकि दो स्थानों पर दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।

इसके अलावा फरासू और चमधार के समीप मलबा आ गया। मार्ग अवरुद्ध होने से दोनों ओर वाहन फंसे रहे। रुद्रप्रयाग से मरीजों को ला रहे वाहनों को भी लौटना पड़ा।  पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता शर्मा ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे मार्ग खोल दिया गया। मलबा हटाने का भी काम साथ-साथ चलता रहा।

LEAVE A REPLY