छात्रवृत्ति घोटाला में समाज कल्याण विभाग के दो कर्मी पर रडार,164 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ होगी जांच

0
185

छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण विभाग के दो और कर्मचारियों की कुंडली खंगाली जा रही है। समाज कल्याण विभाग पर शिकंजा कसता जा रहा है। शिक्षण संस्थानों से दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जिले के 164 शिक्षण संस्थानों के दस्तावेज खंगालने के लिए नौ टीमें लगाई गई हैं। इससे साक्ष्यों को जुटाने में मदद मिलेगी। एसआईटी के राडार पर आए लोगों के दस्तावेजों की चेकिंग जारी है। छात्रवृत्ति घोटाले की एसआईटी जांच में परत दर परत घोटाले की कलई खुलती जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, समाज कल्याण विभाग ने अफसरों और कर्मचारियों ने बिचौलियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से प्रवेश दिलाकर छात्रवृत्ति के नाम पर डेढ़ करोड़ के चेक भी जारी करवा दिए थे। इस मामले में अभी तक 60 से 65 बिचौलियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है। वहीं समाज कल्याण विभाग में तैनात रहे चार अन्य कर्मचारियों की जांच अभी चल रही थी।

2011-12 से लेकर 2014-15 में रुद्रपुर में समाज कल्याण विभाग में तैनात रहे तत्कालीन कर्मचारियों के खिलाफ तेजी से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस मामले में कॉलेजों से अभी हाल ही में कागजात मांगे गए थे, जिनको संस्थान ने उपलब्ध कराए थे जिनकी अभी जांच चल रही है। एसआईटी इंचार्ज/एसपी सिटी रुद्रपुर ममता बोहरा का कहना है कि टीमें लगी हुई हैं। जैसे-जैसे कागजात आते जाएंगे। टीम अपना काम आगे बढ़ाती जाएगी।

LEAVE A REPLY