देहरादून। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की पीजी छात्राओं के यौन उत्पीड़न प्रकरण में शासन ने आरोपित प्रोफेसर डॉ. विनय कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित कर दिया है। प्रोफेसर को आरोप पत्र देते हुए एक माह में जवाब देने को भी कहा गया है।
मेडिकल कॉलेज की पीजी की छह छात्राओं ने पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. विनय कुमार पर यौन उत्पीड़न को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। कॉलेज प्रशासन की जांच में आरोप प्रथम दृष्ट्या सही पाए गए। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने चिकित्सा निदेशालय को रिपोर्ट भेजी थी। निदेशालय ने इस पर कार्रवाई के लिए शासन को भेजा। चिकित्सा शिक्षा का प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस प्रकरण में आरोपित प्रोफेसर पर कार्रवाई को मंजूरी दी। चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए।
आदेश के मुताबिक प्रोफेसर विनय कुमार को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित कर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। शासन ने उत्पीड़न संबंधी पांच बिंदुओं पर प्रोफेसर विनय कुमार को आरोप पत्र भी दिया है। छात्राओं की ओर से दुर्व्यवहार, छेड़छाड़, अभद्र भाषा का प्रयोग, अनुचित आचरण के आरोपों पर प्रोफेसर विनय कुमार से जवाब तलब किया गया है। आरोप पत्र का जवाब देने के लिए एक महीने की मोहलत दी गई है। प्रोफेसर विनय आरोप पत्र पर जवाब सीधे शासन को उपलब्ध कराएंगे।