छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर पांच घंटे मोबाइल टावर पर चढ़े रहे दो छात्र नेता

0
77

उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की घोषणा और आयु सीमा दो साल बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने डीएवी पीजी कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। उसके बाद छात्र कॉलेज गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए और राज्य सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, इस बीच दो छात्र नेता समीप ही स्थित मोबाइल कंपनी के टावर पर चढ़ गए। जिन्हें उतारने के लिए कॉलेज प्रबंधन के साथ ही पुलिस और प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

पांच घंटे से अधिक समय के बाद में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से 20 नवंबर को वार्ता कराने के आश्वासन पर छात्र मान गए। दोनों छात्रों को पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की मदद से नीचे उतारकर स्वास्थ्य जांच के लिए राजकीय जिला कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया।

दोनों छात्र का स्वास्थ्य ठीक बताया गया। दिनभर चले घटनाक्रम से छात्र-छात्राएं डीएवी कॉलेज परिसर में प्रवेश नहीं कर पाए। जिससे कक्षाओं का संचालन नहीं हो पाया। वहीं, शहर के अन्य महाविद्यालयों में भी बुधवार को दोनों मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन हुए।

LEAVE A REPLY