जंगली मशरूम खाने से दादा, दादी और पोती की बिगड़ी तबीयत, देर रात लाया गया एम्स; हालत गंभीर

0
172

ऋषिकेश। टिहरी गढ़वाल जिले के प्रताप नगर ब्लाक के सुकरी गांव में दादा, दादी और पोती ने जंगली मशरूम खा लिया। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। तीनों को सोमवार देर रात आनन-फानन ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए लाया गया।

जानकारी के अनुसार सुकरी गांव निवासी सुंदरलाल सेमवाल ( 62 वर्ष) दादा और उनकी पत्नी विमला देवी (56 वर्ष) दादी और सलोनी सेमवाल (13 वर्ष) पोती तीनों ने घर में बनी जंगली मशरूम की सब्जी को खाया था। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स में लाया गया।

यहां तीनों की हालत गंभीर बनी है। उनका उपचार जारी है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सुंदरलाल सेमवाल को आइसीयू में भर्ती किया गया है। बाकी अन्य को डे केयर वार्ड में रखा गया है।

LEAVE A REPLY