जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं

0
220

दीपावली आदि त्योहारों के मद्देनजर कोरोना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शख्त तेवर अपनाये हैं। सचिवालय में आयोजित बैठक में कहा जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं सचिवालय परिसर में आयोजित कोविड-19 की बैठक में सर्वप्रथम विधायक सल्ट श्री सुरेंद्र सिंह जीना जी के निधन पर शोक जताते हुए 02 मिनट का मौन रखा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए। बैठक में प्रदेशभर में कोविड-19 के टेस्ट बढ़ाने और इस संबंध में विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता फैलाने के भी निर्देश दिए। त्यौहारों को देखते हुए विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। अधिकारियों को मास्क का सही प्रयोग और दो गज की सामाजिक दूरी का पालन सख्ती से करवाने को कहा।मेरा प्रदेश की सम्मानित जनता से भी निवेदन है कि त्यौहारों के दृष्टिगत कोविड से बचाव के सभी मानकों का अनिवार्यता के पालन करते हुए खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। सतर्क रहते हुए खुशियां मनाएं।

LEAVE A REPLY