जरूरतमंदों से सीधा संवाद करेगी भाजपा, कंट्रोल रूम स्थापित

0
298

देहरादून। कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान भाजपा जरूरतमंदों से सीधा संवाद करेगी। इसके लिए पार्टी ने प्रदेश और सभी जिला मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बृहस्पतिवार को इन कंट्रोल रूम के प्रभारियों की घोषणा की।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम की कमान कार्यालय सचिव कौस्तुभ जोशी को सौंपी है। कंट्रोल रूम की स्थापना के बाद प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने इसका निरीक्षण किया।

उन्होंने सभी कंट्रोल रूम प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे जरूरतमंदों की समस्याओं को आत्मीयता और धैर्य से सुनें और शासन और प्रशासन की मदद से उन्हें तत्काल सहायता दें।

कंट्रोल रूम और उनके प्रभारी
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने बताया कि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम का प्रभारी पार्टी के कार्यालय सचिव कौस्तुभ जोशी को बनाया गया है। प्रदेश मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से (0135- 2669578 व 9410579202) पर संपर्क किया जा सकता है।

इसी प्रकार उत्तरकाशी में पूर्व जिला महामंत्री जयवीर चैहान, चमोली में जिला महामंत्री नवल भट्ट, रुद्रप्रयाग में जिला महामंत्री विक्रम कंडारी, टिहरी में जिला महामंत्री नलिन भट्ट, देहरादून में जिला महामंत्री अरुण मित्तल, देहरादून महानगर में जिला महामंत्री सत्येंद्र नेगी, हरिद्वार में जिला सह-मीडिया प्रभारी लव शर्मा, पौड़ी में जिला महामंत्री जंग बहादुर सिंह, पिथौरागढ़ में जिला महामंत्री बसंत जोशी, बागेश्वर में जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फरस्वाण, अल्मोड़ा में जिला महामंत्री महेश नयाल, चंपावत में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम दत्त जोशी, नैनीताल में जिला महामंत्री प्रदीप जनोटी व ऊधम सिंह नगर में रुद्रपुर के मेयर रामपाल को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

1.67 लाख से अधिक को बांटे मोदी टिफिन और किट

भाजपा ने अब तक कोरोना संकट और लॉक डाउन में जरूरतमंदों तक खाद्यान्न व अन्य सामग्री पहुंचाने के अभियान में मंगलवार तक 167,172 लोगों को मोदी टिफिन और मोदी किट बांटी हैं। पार्टी ने कई जगह पर मोदी किचन भी शुरू की है। 28 मार्च से शुरू किए गए, इस अभियान के दौरान बृहस्पतिवार तक 125,388 भोजन पैकेट, 15029 खाद्यान्न व अन्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए हैं।

LEAVE A REPLY