काशीपुर : पिछले दो दिनों से जसपुर डबल मर्डर में आरोपित साेनू की तलाश में जुटी पुलिस को चौक्काने वाली सूचना मंगलवार की सुबह मिली। हत्यारोपित सोनू का शव गाजियाबाद इलाके के कवि नगर में रेलवे ट्रैक पर मिला। आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या की है, लेकिन मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। काशीपुर से एसओजी की एक टीम को गाजियाबाद के लिए रवाना कर दिया गया है। आरपीएफ को उसके पास से उसका आधार कार्ड और कुछ अन्य दस्तावेज मिले हैं जिससे उसकी शिनाख्त की गई है।
रविवार को जसपुर मोहल्ला नत्था सिंह में डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मोहल्ला नत्था सिंह में एक मकान के दो अलग-अलग कमरों में दो महिलाओं के शव बरामद हुए थे। दोनों की पहचान निशु देवी (40) पत्नी सोनू नाथ और सास जयंती देवी (65) के रूप में हुई थी। अपनी सास और पत्नी के हत्या करने के बाद सोनू जसपुर से फरार चल रहा था। सोनू की बुरी आदतों को लेकर अक्सर घर में मारपीट होती थी, वहीं ससुराल वालों से दहेज की मांग वह करता था जिसकों लेकर भी पति व पत्नी में विवाद चल रहा था। मंगलवार की तड़के पांच बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गाजियाबाद के कविनगर में ट्रेन से कटकर पत्नी और सास के हत्यारे सोनू की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर गाजियाबाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया। उसके पास से मिले परिचय पत्र के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त जसपुर निवासी निखिल उर्फ सोनू के रूप में की। गाजियाबाद पुलिस द्वारा इस संदर्भ में जसपुर पुलिस से जब संपर्क किया गया तो पता चला कि मृतक दो दिन पूर्व हुए दोहरे हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी था। गौरतलब है कि पत्नी व सास की हत्या करने के बाद से आरोपी सोनू फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह में फोन पर सोनू के ट्रेन से कटने की सूचना की पुष्टि की और कहा कि मृतक सोनू के शव को अपने कब्जे में लेने के लिए जसपुर पुलिस गाजियाबाद रवाना हो गई है।
यूपी में विभिन्न इलाकों में दबिश दे रही थी पुलिस
सोनू की गिरफ्तारी के लिए एसओजी की टीम लगातार दबिश दे रही थी। उसके छिपने के संभावित जगहों पर एसओजी की टीम लगातार नजर बनाए हुई थी। पिछले 24 घंटे में उसके खिलाफ दबिश तेज कर दी गई थी।