जसपुर में बैंकों के आगे लगी भीड़, पुलिस ने लाठी भांजकर स्थिति संभाली

0
302

देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब कुल 10 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।

– ऊधमसिंह नगर के जसपुर में बैंकों के आगे काफी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करते नहीं दिखे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को संभाला। दो बाइकों का चालान भी किया गया।
– हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में बने शेल्टर होम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। यहां महिला अस्पताल के बाहर लगी सब्जी व फल के ठेलों पर भी सोशल डिस्टेंस नहीं दिखाई दे रहा है।

– रानीखेत में कोरोना के संक्रमण जैसे लक्षण दिखने पर एक और संदिग्ध को आइसोलेट किया गया है। संदिग्ध का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है।

– कोरोना से जंग के लिए 24 घंटे पालिका, व्यापार मंडल मंडल की रसोई चल रही है। पालिका कर्मचारी 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पालिया के टाउन हॉल में रोजाना डेढ़ सौ से अधिक लोगों के लिए भोजन बनाया जा रहा है, जिसे बाहर से आए मजदूरों किया जाता है।

– ऋषिकेश में स्थानीय लोगों के साथ विदेश पर्यटक सब्जी खरीदते दिखाई दिए। यहां एटीएम के बाहर कहीं-कहीं लंबी लाइन दिखाई दी।

– पंतनगर में क्वारंटीन हुए तीन पॉजिटिव जमातियों को हल्द्वानी ले जाया जा रहा है। एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस टीम को महानिदेशक ने 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। बताया कि जमातियों को पकड़ने वाले 06 पुलिस कर्मियों को क्वारंटीन करने की कार्रवाई की जा रही है।

– लॉकडाउन के दौरान लोगों की सुविधा को देखते हुए देहरादून में बैंक खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। शुक्रवार से सभी बैंक और एटीएम सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक जनता के लेनदेन के लिए खुलेंगे। इसके बाद पांच बजे तक बैंक अपने काम कर सकेंगे। आज बैंक खुलने के बाद लोगों की लंबी लाइनें लग गईं। बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा जा रहा है।

– हरिद्वार के गैंडीखाता गुज्जर बस्ती में पुलिस प्रशासन की टीम को दिल्ली, देवबंद और अन्य स्थानों लौटकर आए 98 जमाती मिले हैं। इन सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। गांव में आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

– दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल हुआ असम निवासी जमाती हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती है। उसने दोबारा भागने का प्रयास किया। गुरुवार आधी रात को वह अपने वार्ड से अचानक गायब हो गया। ढूंढने के बाद वह बाथरूम में छिपा मिला। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

– लॉकडाउन के दौरान आज बागेश्वर में कम लोग घर से बाहर निकले। देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर, पिथौरागढ़, रामनगर सहित लगभग सभी इलाकों में बेहद कम लोग सड़क और दुकानों पर दिखाई दिए, लेकिन बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ दिखाई दी।

LEAVE A REPLY