जांच के दायरे में हैं सभी नियुक्तियां, जल्द स्पीकर को रिपोर्ट सौंपेगी समिति

0
85

राज्य गठन के बाद से वर्तमान तक विधानसभा में हुई नियुक्तियां जांच के दायरे में हैं। जांच के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने भर्तियों से संबंधित फाइलों और पत्रावलियों की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है। विधानसभा में बैकडोर नियुक्तियां विवाद में आने के बाद अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण ने जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित की थी।

इसके साथ ही समिति को एक माह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। विशेषज्ञ समिति रात-दिन में हुई नियुक्तियों की जांच कर रही है। राज्य गठन के बाद से 2022 तक कांग्रेस व भाजपा सरकार समय में अलग-अलग विधानसभा अध्यक्षों के कार्यकाल में हुई नियुक्तियां को जांच के दायरे में है।

समिति ने एक-एक नियुक्तियों की फाइल व पत्रावलियों विधानसभा अधिष्ठान अनुभाग से मांग कर जांच की है। अब तक समिति की जांच अंतिम चरण में है। फाइलों व पत्रावलियों की जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
विशेषज्ञ समिति कुछ दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंप सकती है। समिति तय समय अवधि से पहले जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप दे रही है।

किस अध्यक्ष के कार्यकाल में कितनी नियुक्तियां
विधानसभा अध्यक्ष पदों की संख्या
स्व. प्रकाश पंत 130
यशपाल आर्य 85
स्व. हरबंस कपूर 35
गोविंद कुंजवाल 158
प्रेमचंद अग्रवाल 73

LEAVE A REPLY