जारी हुई देहरादून रीजन के टापरों की लिस्‍ट, पहले नंबर पर तीन नाम

0
99

देहरादून : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के परीक्षा परिणाम में देहरादून रीजन का 12वीं परीक्षा का परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा।

डीबीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल ऋषिकेश देहरादून के अभिवन उनियाल, आरएएन पब्लिक स्‍कूल ऊधमसिंह नगर के हरमन कौर बब्‍बर और राधाकृष्‍ण पब्लिक स्‍कूल अमरोहा उप्र की पूनम यादव 498 अंक लेकर संयुक्‍त रूप से रीजन में पहले स्‍थान पर रहे। देहरादून रीजन की मेरिट लिस्‍ट में उत्‍तराखंड के पांच और उत्‍तर प्रदेश के आठ छात्र और छात्राएं शामिल हैं।

इस बार परीक्षा में 69825 छात्र पंजीकृत थे। जिनमें 69413 ने परीक्षा दी। इनमें से 59272 छात्र पास हुए हैं, जिनमें 33642 छात्र व 25630 छात्रा हैं। सहायता प्राप्त स्कूलों का परिणाम 72.73, सरकारी का 96.65, निजी स्कूल का 84.18, जवाहर नवोदय विद्यालय का 99.73, केवी का 96.96 और तिब्बतन स्कूल का परिणाम 96.91 प्रतिशत रहा।

16 रीजन में से 15वें स्‍थान पर रहा देहरादून

देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और यूपी के आठ जिले शामिल हैं। इस बार 12वीं कक्षा में 92.71 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं। देहरादून का परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा है। ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून 15वें स्‍थान पर रहा हैं।

LEAVE A REPLY