देहरादून । उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए भाजपा ने पांच और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी के मुताबिक, चंपावत में प्रीति पाठक, पिथौरागढ़ नेहा बोरा, पौड़ी शांति देवी, रुद्रप्रयाग में अमरदेई शाह और उत्तरकाशी में चंदन पंवार मैदान में उतारे गए हैं। इसके साथ ही ब्लाक प्रमुख उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई है।चार जनपदों में पार्टी अध्यक्ष पद पर पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मधु चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, टिहरी गढ़वाल से सोना सजवाण, नैनीताल से बेला टोलिया और ऊधमसिंह नगर से रेनू गंगवार को प्रत्याशी घोषित किया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग नवंबर के पहले सप्ताह में चुनाव कराने की तैयारी में है। वहीं, सप्ताह भर के अंदर ही परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम इतनी कम अवधि का रखा जाएगा कि नामांकन के बाद सदस्यों को अधिक समय नहीं मिल पाएगा।
उधर, चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा के बाद भाजपा में बगावती तेवर दिखने लगे हैं। लोहाघाट के विधायक पूरन फर्त्याल प्रत्याशी प्रीति पाठक के नाम के एलान से नाराज हो गए हैं।