जिलाधिकारी के निर्देश पर बीटीसी क्षेत्र से पुलिस और प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, कई व्‍यापारियों ने किया विरोध

0
229

ऋषिकेश: चार धाम यात्रा संचालन केंद्र बस टर्मिनल कंपाउंड क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में अतिक्रमण हटाया गया कुछ व्यापारियों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। हालांकि भारी पुलिस बल के आगे यह विरोध काम नहीं आया।यात्रा बस स्टैंड के आसपास बड़ी संख्या में लोग ने अतिक्रमण कर दुकानें सजा रखी हैं।

यात्रा शुरू हो चुकी है, बीटीसी क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। अतिक्रमण के कारण जाम तो लग ही रहा है साथ ही वाहनों के आवागमन में भी बाधा पैदा हो रही है। बीते बुधवार को जिलाधिकारी देहरादून डा. आर. राजेश कुमार ने संबंधित क्षेत्र का मौका मुआयना कर उप जिलाधिकारी को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इससे पूर्व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून सहित अधिकारियों की बैठक बुलाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि शहर में कहीं भी जाम लगता है तो क्षेत्र के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

गुरुवार को तहसील प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने अचानक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। भारी पुलिस बल के साथ अधिकारियों की टीम को मौके पर देखकर अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई। कई लोग ने अपना सामान स्वयं ही समेट लिया। कुछ लोग मौके पर अधिकारियों का विरोध करने लगे। स्वयं को इस स्थान पर वर्षों से काबिज बता कर इन लोग ने अतिक्रमण को वैध ठहराने की कोशिश की। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि नगर निगम की ओर से इस क्षेत्र में वेंडिंग जोन बनाकर वर्षों से व्यापार कर रहे हैं फुटकर व्यापारियों को क्योस्क बनाकर दिए हैं।

इसके अतिरिक्त यहां सड़क के किनारे जितनी भी अस्थाई दुकानें खुली है सभी अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं। प्रशासन की ओर से पूरे क्षेत्र में मुनादी कराकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडेय,पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढौंडियाल, नगर निगम की कर अधीक्षक निशात अंसारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY