जिला एंव सत्र न्यायालयों में कल से होंगे न्यायिक कार्य शुरू, सफेद ड्रेस ही पहनेंगे वकील

0
182

देहरादून। जिला एवं सत्र न्यायालयों में शुक्रवार को न्यायिक कार्य शुरू होगा। इससे पहले बुधवार को कोर्ट परिसर का सेनिटाइजेशन किया गया, जो गुरुवार को भी जारी रहेगा। शुक्रवार से कुछ शर्तों के साथ कोर्ट खुलेंगी। बुधवार को तैयारियों के लेकर जिला जज ने इस संबंध में न्यायिक अधिकारियों के साथ मंत्रणा भी की। वहीं, बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट चीफ जस्टिस को पत्र भेजकर चैंबर खोलने की मांग की है। वकीलों ने कहा कि चैंबर खुले बिना काम करना संभव नहीं होगा।

बता दें कि बीते मंगलवार को नैनीताल हाईकोर्ट ने अदालतें खोलने से संबंधित आदेश जारी किए थे। जिसमें कहा गया है कि कोर्ट खुलने के समय भीड़भाड़ ना हो इसलिए वकीलों के चैम्बर को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। बुधवार को जिला जज प्रशांत जोशी ने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए व्यवस्था के संबंध में बार एसोसिएशन देहरादून को पत्र लिख कर जानकारी से अवगत कराया।

जिसमें स्टाम्प विक्रेताओं की संख्या, नोटरी करने वालों की संख्या, वाहनों की स्थिति, गेट व्यवस्था से लेकर अन्य सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिशा निर्देशों को जारी किया गया है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि गर्मी का मौसम है। वकील अगर चैम्बर में नहीं बैठेंगे तो काम कैसे होगा। फाइल से लेकर अन्य कार्य चैम्बर खोले बगैर संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि चैंबर में वह शारीरिक दूरी का पालन करेंगे।

सफेद ड्रेस ही पहनेंगे वकील

हाईकोर्ट ने शुक्रवार से शुरू हो रहे न्यायिक कार्य के दौरान वकीलों को सफेद रंग की पैंट और शर्ट ही पहनना होगा। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की ओर से कोरोना के दृष्टिगत यह व्यवस्था दी गई है। बुधवार को भी अधिकांश वकील सफेद ड्रेस में नजर आए।

सेवानिवृत्त आइएएस के खाते से 15 लाख निकले

सेवानिवृत्त आइएएस सुवर्धन के खाते से 22 मई की रात अचानक 15 लाख रुपये निकल गए। बैंक अकाउंट में बैलेंस जीरो देख वह सकते में आ गए। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी, जहां से साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को जांच सौंपी गई। जांच के बाद बुधवार को बैंक ने अपनी गलती मानते हुए रकम लौटा दी। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के अपर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार के अनुसार, सेवानिवृत्त आईएएस के खाते से 22 मई की रात रकम निकलने की जानकारी मिली तो तुरंत संबधित बैंक को फोन किया गया। तब बैंक अधिकारियों ने रात में किसी तरह की जानकारी दे पाने में असमर्थता जताई।

अगले दिन बैंक अधिकारियों ने कहा कि चतुर्थ शनिवार होने की वजह से अब सोमवार को ही प्रकरण में वह कोई जानकारी दे पाएंगे। इस पर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए देना बैंक को नोटिस जारी कर दिया। पता चला कि सुवर्धन ने लोन ले रखा है, जिसकी किश्तें इसी अकाउंट से कटती हैं। बैंक की गलती की वजह से उनके खाते से पूरी रकम कट गई है।

LEAVE A REPLY