जिला प्रशासन की टीम आज धार्मिक प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण का लेगी जायजा

0
213

देहरादून। बुधवार को जिला प्रशासन की टीम धार्मिक प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण का जायजा लेगी। उधर, मंगलवार को देहरादून में त्यागी रोड के व्यापारी मंगलवार को खुद ही अतिक्रमण तोड़ते दिखाई दिए। वहीं, ब्रह्मपुरी वार्ड में निगम की टीम ने तीन अतिक्रमण ध्वस्त किए, जबकि तीन को 24 घंटे का समय दिया गया।

एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि त्यागी रोड पर 64 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे। इसके बाद व्यापारियों ने समय मांगा था। व्यापारियों ने मंगलवार को भी खुद अतिक्रमण तोड़ा। वहीं, धार्मिक प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थिति को देखने के लिए टीम आज निरीक्षण करेगी।

दूसरी ओर टास्क फोर्स के अध्यक्ष व नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि दिलाराम बाजार के 16 अतिक्रमण पर अभी तक सिंचाई विभाग की रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। सिंचाई विभाग को अभी तक टास्क फोर्स की ओर से भेजा गया पत्र नहीं मिला है। कुछ ऐसी ही स्थिति वर्ष 2018 में पहली बार चले अभियान में भी थी।

उस समय पर सिंचाई विभाग को पत्र नहीं मिला था। तय हुआ था कि इसे लेकर शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। लेकिन, मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले की बात करें तो नहर की करीब 20 फीट चैड़ाई की जमीन में व्यापारियों को पट्टे दिए गए थे। जिसे लेकर व्यापारी उसे फ्री होल्ड करने के अलावा पट्टे की समय सीमा बढ़ाने की मांग करते रहे हैं, लेकिन मामले में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया।

LEAVE A REPLY