जिले में डेंगू के तीन नए मरीज मिले, अब तक 21 मरीजों में हो चुकी पुष्टि

0
121

बुधवार को देहरादून जिले में डेंगू के तीन नए मरीज मिले। इस तरह से मौजूदा सीजन में जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 21 हो चुकी है। वहीं प्रभावित व संवेदनशील क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि बुधवार को जिन तीन मरीजों में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई है उनमें से 22 साल की एक महिला और 41 व 31 वर्ष के दो पुरुष हैं। जो आईएमएस यूनिवर्सिटी, शास्त्रीनगर (सीमाद्वार) और  पिट्ठूवाला (माजरा) के रहने वाले हैं। वर्तमान में इनमें से एक मैक्स अस्पताल और दो श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती हैं।

सभी की स्थिति ठीक है। सुभाष जोशी ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम  द्वारा जनपद देहरादून के डेंगू प्रभावित व संवेदनशील क्षेत्रों में सघन लार्वा सर्वे, सोर्स रिडक्शन और लार्वीसाइड, इंसेक्टिसाइड का छिड़काव व फॉगिंग की गई।

कई जगह लार्वा पाए गए, जिन्हें नष्ट करा दिया गया। अभी तक जनपद देहरादून में 887829 आबादी के अंतर्गत 180358 घरों का सर्वे किया गया। जिसमें से 8772 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया। जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया। सभी डेंगू प्रभावित व संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान व डेंगू पखवाड़ा चलाया जा रहा है। पंफलेट वितरित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम द्वारा क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY