देहरादून। जुड़वा बच्चों और प्रसूता की मौत के मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन दिन के भीतर मजिस्ट्रेटी जांच करने के जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए हैं। सीएम ने मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
जिलाधिकारी ने जुड़वा बच्चों और प्रसूता की मौत मामले में एडीएम प्रशासन अरविंद पांडेय को मजिस्ट्रेटी जांच सौंपी है। 10 दिन के भीतर जांच करने के आदेश दिए थे। शनिवार को मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जुड़वा बच्चों और प्रसूता की मौत के मामले में सख्त नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को तीन दिन के भीतर मजिस्ट्रेटी जांच करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि नौ जून को देहराखास निवासी महिला ने घर पर दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। जन्म के बाद बच्चों ने दमतोड़ दिया था। तबीयत बिगड़ने पर महिला को दून अस्पताल में लिया गया। महिला को भर्ती करने के बजाए कई अस्पतालों के चक्कर कटाने के बाद भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
कोरोना से संबंधित हर मौत की जांच
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित हर मौत का आडिट किया जाए। क्वारंटीन सेंटर में होने वाली मौतों की भी जांच होगी। हर मृत्यु के कारण का विश्लेषण किया जाए। कोविड केयर सेंटर में सारी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि होम आइसोलेशन में सारे प्रोटोकॉल का पालन हो। डिस्चार्ज कर होम आइसोलेशन में भेजे जाने वालों की काउंसिल की जाए।