जेईई और एनडीए परीक्षा एक ही दिन, किसी एक की तिथि आगे बढ़ाने की मांग

0
170

देहरादून। दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथि एक ही दिन होने की वजह से अभ्यर्थी परेशान हैं। उनकी मांग है कि किसी एक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जाए। दरअसल, इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-2 का आयोजन देशभर में एक से छह सितंबर के बीच होने जा रहा है।

इसी प्रकार यूपीएससी की एनडीए परीक्षा भी छह सितंबर को है। दोनों परीक्षाएं ऐसी हैं, जिनमें बड़ी संख्या में 12वीं पीसीएम ग्रुप वाले अभ्यर्थी शामिल होते हैं। परीक्षाओं की तिथि छह सितंबर को टकराने की वजह से वह अभ्यर्थी परेशान हैं, जिनकी जेईई मेन भी इसी दिन होने वाली है। हालांकि, अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं।

12वीं के एग्जाम देने वाले अंकित का कहना है कि उसने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया हुआ है। किसी एक परीक्षा की तिथि टल जाए या उनका जेईई मेन एग्जाम एक से पांच के बीच ही हो जाए तो उनके लिए बेहतर रहेगा। विकास का कहना है कि उसे चिंता है कि उसके हाथ से एनडीए परीक्षा का मौका न निकल जाए।

दून डिफेंस कॅरियर प्वाइंट के निदेशक जेपी नौटियाल का कहना है कि तमाम ऐसे अभ्यर्थी हैं जो कि जेईई मेन के साथ ही एनडीए की भी तैयारी कर रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा तिथि बदलने या एक से पांच तक परीक्षा होने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY