देहरादून। जेईई एडवांस का परिणाम जारी होने के साथ ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से मंगलवार से काउंसलिंग शुरू होने जा रही है। देशभर की 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी और 30 जीएफआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार यानी छह अक्तूबर से शुरू होगी।
छात्रों को कट ऑफ मार्क्स के आधार पर काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा। शेड्यूल के मुताबिक 17 अक्तूबर से सात नवंबर के बीच होने वाले सीट आवंटन प्रक्रिया में कुल छह राउंड आयोजित किए जाएंगे। जेईई मेन रैंक के आधार पर एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफआईटी में प्रवेश मिलेगा जबकि जेईई एडवांस की रैंक के आधार पर आईआईटी में दाखिला मिलेगा।
काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन – 6 से 15 अक्तूबर
पहला मॉक सीट आवंटन – 11 अक्तूबर
दूसरा मॉक सीट आवंटन – 13 अक्तूबर
प्रथम सीट आवंटन-17 अक्तूबर
ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान -17 अक्तूबर से 19 अक्तूबर
द्वितीय सीट आवंटन-21 अक्तूबर
ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान -22 अक्तूबर से 23 अक्तूबर
तृतीय सीट आवंटन-26 अक्तूबर
ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान -27 अक्तूबर से 28 अक्तूबर
चैथा सीट आवंटन-30 अक्तूबर
ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान -31 अक्तूबर से 09 नवंबर
पांचवां सीट आवंटन -3 नवंबर
ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान -4 नवंबर से 5 नवंबर
छठा सीट आवंटन-7 नवंबर
ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान -8 नवंबर