देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर हैं। उनके उत्तराखंड दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। शनिवार को हरिद्वार से देहरादून सड़क मार्ग से जाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया।
रायवाला और नेपालीफार्म में मानव श्रृंखला बना पुष्पवर्षा की गई। वहीं, डोईवाला के लड़ा चौक पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उत्तराखंडी संस्कृति की भी झलक देखने को मिली। इस दौरान जेपी नड्डा ने कार में बैठे हुए ही हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उनका काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ा। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा गया। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भी चाक-चौबंद इंतजाम किए। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
डोईवाला में पारंपरिक परिधान में उपस्थित महिलाओं ने भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए। डोईवाला चौक पर उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने भी जेपी नड्डा का स्वागत किया।
ग्रामीण क्षेत्रों से कई किसान गन्ने लेकर भी पहुंचे।डोईवाला के मुख्य हाइवे में कई किलोमीटर लंबी कतार में खड़े भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते नजर आए।
आपको बता दें कि जेपी नड्डा का शनिवार को हरिद्वार से देहरादून सड़क मार्ग से जाने का कार्यक्रम था। इसके लिए रायवाला से लेकर डोईवाला तक हाइवे को भाजपा के झंडों से सजाया गया है।
आपको बता दें कि जेपी नड्डा का शनिवार को हरिद्वार से देहरादून सड़क मार्ग से जाने का कार्यक्रम था। इसके लिए रायवाला से लेकर डोईवाला तक हाइवे को भाजपा के झंडों से सजाया गया है।
देहरादून जिले के प्रवेश द्वार और नेपाली फार्म में स्वागत द्वार बनाया गया। जगह-जगह स्वागत का कार्यक्रम भी रखा गया। जगत प्रकाश नड्डा रायवाला स्थित गॉडविन होटल में ठहरे थे, जहां से उन्होंने देहरादून के लिए प्रस्थान किया। उनके स्वागत के लिए जगह-जगह कार्यकर्ताओं का हुजूम खड़ा रहा।
रायवाला में भाजपा के श्यामपुर मंडल की तरफ से उनके स्वागत की तैयारी की गई। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। किसान आंदोलन और कांग्रेसियों द्वारा उनको काले झंडे दिखाए जाने की आशंका के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर रही।