जौनसार बावर में 24 मोटर मार्ग बंद

0
48

देहरादून जिले के जौनसार बावर में जगह-जगह भूस्खलन से 24 मार्ग बंद हो गए हैं। जगह-जगह कृषि उपज से भरे वाहन फंसे हुए हैं। बंद मार्गों के कारण लोग परेशान हैं। लोक निर्माण विभाग साहिया के 16 मोटर मार्ग, लोनिवि चकराता के पांच मार्ग और पीएमजीएसवाई कालसी के तीन मार्ग बंद हैं।

LEAVE A REPLY