जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आज से पेड आरटी-पीसीआर जांच

0
268

देहरादून। आशारोड़ी में पेड आरटी-पीसीआर जांच शुरू किए जाने के बाद अब गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी बाहर से आने वाले (हाईलोड 31 शहर) व्यक्तियों की पेड आरटी-पीसीआर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को आशारोड़ी चेकपोस्ट में 60 सैंपल लिए गए।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को एसआरएल लैब ने स्वास्थ्य विभाग के बूथ पर जांच की थी। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहां से हटाकर पूरी जिम्मेदारी इसी लैब को दे दी जाएगी। रेलवे स्टेशन पर अभी रैंडम जांच शुरू की गई है और जल्द वहां भी निजी लैब का चयन कर पेड जांच शुरू करा दी जाएगी। इसके बाद कुल्हाल व रायवाला चेकपोस्ट पर भी यही व्यवस्था शुरू की जाएगी।

संक्रमितों के घर के बाहर चस्पा होने लगे स्टीकर

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के घर के बाहर स्टीकर चस्पा करने का काम शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह स्टीकर कंटेनमेंट जोन के साथ ही होम आइसोलेशन या अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों के घर के बाहर भी लगाए जा रहे हैं। वहीं, होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आइवरमेक्टिन दवा का वितरण भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए अलग-अलग टीम गठित की गई हैं।

LEAVE A REPLY