कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एआईसीसी के आह्वान पर ‘जॉइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन’ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष, सोशल मीडिया अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। कैंपेन की जानकारी देते हुए प्रीतम सिंह ने बताया कि इस कैंपेन के माध्यम से 5 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए फॉर्म फिल करने के लिए नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के लोग और ज्यादा मजबूत हो सकेंगे। इस दौरान प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया।
— प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
वही मौजूद सोशल मीडिया अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा का कहना है कि सोशल मीडिया देश और दुनिया में अपनी एक अहम भूमिका बना चुका है और इस कैंपेन की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोग कांग्रेस से जुड़ सकेंगे।
— शिल्पी अरोड़ा, अध्यक्ष, सोशल मीडिया