झमाझम बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न, नदी नाले उफनाए

0
96

Uttarakhand Weather News Today Waterlogging due to heavy rains River drains swell jam Rispana watch Photos

कुछ घंटे की झमाझम बारिश से राजधानी देहरादून सहित कई क्षेत्रों की सड़कें जलमग्न हो गई। कई जगह नदी नाले उफान पर आने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेशभर के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। शहरों में जहां भारी बारिश के कारण लगे जाम से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह सड़कें ध्वस्त हो गई हैं।

मसूरी शहर में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश से मालरोड तालाब बन गया, जिससे पैदल चलने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। एयरपोर्ट के पास चोक होने से एयरपोर्ट कर्मियों ने बमुश्किल बरसाती नाले को खोला।
आधे घंटे कि बारिश से अजबपुर, रेलवे स्टेशन, फ्लाई ओवर के पास भारी जाम लग गया। विकासनगर शहर में भी जल भराव होने से लोगों के लिए आवाजाही करना मुश्किल हो गया।

उत्तराखंड के चार जिलों में आज बुधवार के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत जिले के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के अन्य जिलों में गर्जना और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्र म सिंह ने बताया, आठ जुलाई तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा, तेज बारिश और बिजली चमकने के दौरान पक्के मकानों मे रहें। मवेशियों और वाहनों को खुले स्थानों पर न रखें।

LEAVE A REPLY