बरोटीवाला निवासी दो छात्रों के वीडियो इन दिनों यू ट्यूब पर धूम मचा रहे हैं। शुरू में छोटी-मोटी वीडियो यू ट्यूब पर डालकर एक-एक लाइक पर खुश होने वाले दोनों युवाओं के यू ट्यूब चैनल ‘झोपड़ी के’ इस समय दस लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।
अब यू ट्यूब इनके चैनल को गोल्डन प्ले बटन से सम्मानित करने जा रहा है। कहते हैं कि कामयाबी को समय, क्षेत्र, उम्र जैसी बाधाओं में नहीं बांधा जा सकता है। यदि लगन और मेहनत से कोई काम किया जाए तो हर बाधा को पार करके अपने लक्ष्य को भेदने में कामयाब हुआ जा सकता है।
यह साबित किया है विकासनगर के छोटे से गांव बरोटीवाला में रहने वाले अंकित मल्ल और मोहित रतूड़ी ने। हाल ही में डाकपत्थर डिग्री कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल करने वाले इन 21 वर्षीय युवाओं ने छोटे-छोटे वीडियो यू ट्यूब पर डालकर अपने चैनल ‘झोपड़ी के’ की शुरुआत की थी।
अपने चैनल को आगे बढ़ाने में जुटे युवा