टनकपुर में क्वारंटीन सभी 7 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई निगेटीव

0
277

देहरादून। उत्तराखंड में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। वहीं लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस न आने से उत्तराखंड सरकार ने राहत की सांस ली है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 35 है।

– पिथौरागढ़ महिला चिकित्सालय में प्रत्येक मरीज को स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश मिल रहा है। पिथौरागढ़ जल संस्थान द्वारा जगह-जगह हाथ धोने की टंकी में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है।

– टनकपुर में क्वारंटीन सभी सात संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

– हल्द्वानी में 27 जिला पंचायतों के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने सैनिटाइजेशन सामग्री रवाना की। इसके अलावा अपने आवास पर जरूरतमंदों को राशन सामग्री भी वितरित की। बनभूलपुरा लाइन आठ में सिलेंडर की होम डिलीवरी की गई।

– रानीखेत के चिलियानोला में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। ग्रामीण महिला राशन लेने पहुंची हैं। पुलिस भी तैनात नहीं है।
– पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर के शिवाजी पार्क स्थित राशन की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने नसीहत तो दी, लेकिन भीड़ फिर भी बरकरार रही। जिसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राशन की दुकानें बंद करवा दी और लोगों को खदेड़ दिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों दुकानदारों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनका पुलिस एक्ट में चालान किया जा रहा है।

– सब्जी महंगी बेचे जाने की शिकायत पर हल्द्वानी नैनीताल रोड पर एडीएम प्रशासन कैलाश सिंह टोलिया ने छापेमारी की। इस दौरान पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा व अन्य मौजूद रहे। वहीं पिथौरागढ़ में नगर पालिका कर्मचारी बाजार को सैनिटाइज कर रहे हैं।

– लॉकडाउन के 18वें दिन राजधानी देहरादून सहित राज्य के ज्यादातर इलाके शांत दिखाई दे रहे हैं। सड़कों और दुकानों पर बेहद कम लोग हैं। कहीं-कहीं तो बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है।

LEAVE A REPLY