टिपराड गांव में पहली बार पहुंची गाड़ी, ग्रामीणों ने बांटी मिठाई

0
188

कालसी: सड़क से जुड़ने के लिए कई साल से संघर्ष कर रहे टिपराड गांव के ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई। गुरुवार को गांव में पहली बार गाड़ी पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। उल्लास के माहौल में ग्रामीणों ने पहले वाहन की पूजा की उसके चक्कर लगाए और मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी।

खत शैली के टिपराड़ गांव में सड़क सुविधा नहीं थी। सड़क के लिए कई साल से ग्रामीणों का संघर्ष चल रहा था। ग्रामीण शासन-प्रशासन तक कई बार चक्कर लगाए और जनप्रतिनिधियों से भी मांग की। अर्से तक उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान व ब्लाक प्रमुख मठौर सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य मंगरोली गीताराम तोमर के समक्ष संयुक्त रूप से समस्या रखी। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने पहल शुरू की और टीएसपी योजना से धन स्वीकृत कराने के साथ लोक निर्माण विभाग चकराता के जरिये गांव तक मार्ग का निर्माण कराया। दरअसल यहां के ग्रामीण दो किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचते थे। ग्रामीणों ने ककनोई मोटर मार्ग के कुना बैंड से टिपराड़ तक तीन किलोमीटर मोटर मार्ग की मांग की थी। लोक निर्माण विभाग ने गांव में यूटिलिटी ट्रायल के तौर पर पहुंचा दी, जो आसानी से गांव में पहुंची। गाड़ी के गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर गांव के स्याणा टीकम सिंह चौहान, प्रधान सोहन चौहान, महावीर चौहान, केशर चौहान, गजेंद्र तोमर, आनंद चौहान, भोपाल सिंह चौहान, खजान सिंह चौहान, धींगा दास, वीरेंद्र तोमर, अतर सिंह, सुल्तान सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY