टिहरी। एक तरफ देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग लापरवाही का परिचय देकर देश को खतरे में डाल रहे हैं। आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों से बाहर न निकले लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नही है।
ऐसे ही एक मामला उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर के राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय से आया, जहाँ 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हो गए हैं। घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मामले की सूचना नरेंद्र नगर थाने का दे दी गई है। पुलिस द्वारा अभी तक फरार संक्रमितों का कुछ पता नहीं चल सका। नरेंद्र नगर में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के भगाने का मामला सामने आया है। बीती 17 अप्रैल को नरेंद्र नगर के डीसीएचसी में 38 कारोना पेशेंट मरीजों में से 20 मरीज दोहपर में भाग निकले। जिसका जिला अस्पताल प्रबंधन को पता नहीं चला पाया। भागने वाले मरीजों में उत्तराखंड के 2, राजस्थान के 7, उत्तर प्रदेश के 4, हरियाणा के 3 व उड़ीसा से 4 सम्बंधित थे।
रात को जब अस्पताल कर्मी खाना देने कोविड सेंटर में गये तो 20 मरीज कम निकले। जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद रात को मौके का एसडीएम व सीएमओ ने मुआयना किया। वाहनों को इधर-उधर दौड़ाकर इन्हें ढुंढने का हरिद्वार तक प्रयास किया गया। मोबाईल नंबर भी ट्रेस करने का प्रयास किया, लेकिन किसी का कुछ भी पता नहीं चला। मामले में सीएमओ डा सुमन आर्य ने बताया फरार मरीजों की प्राथमिकी के लिए तहरीर नरेंद्रनगर थाने का दे दी गई है। जिस पर कार्यवाही की जा रही है। एसआई शांति प्रसाद डिमरी ने बताया की अस्पताल के सीएमएस की ओर से तहरीर मिल गई। जिस पर कार्यवाही की जा रही हैआपदा प्रबंधन तथा महामारी एक्ट । इस घटना के बाद कोविड केयर सेंटर की सुरक्षा बढ़ाते हुये पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।