ऋषिकेश। टिहरी जनपद की मुनिकीरेती पुलिस ने नागरिकों के खोए हुए 86 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने शनिवार को मोबाइल धारकों को उनके खोए मोबाइल फोन प्रदान किए।
पुलिस ने 86 मोबाइल किए बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त स्थान क्षेत्र व अन्य माध्यमों से नागरिकों ने अपने मोबाइल फोन खोने की शिकायत दी थी, जिसको लेकर टिहरी जनपद की सीआईयू सैल ने कार्यवाही करते हुए फरवरी 2023 से अब तक खोए हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस तथा अन्य माध्यमों से बरामद किया। इस तरह से 86 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 14 लाख 20 हजार 78 रुपए है।
मोबाइल स्वामी को सौंपे गए फोन
उन्होंने बताया कि जो मोबाइल स्वामी यहां उपस्थित हो पाया हैं, उन्हें उनके मोबाइल सौंप दिए गए हैं। जबकि अन्य व्यक्तियों के मोबाइल कोरियर के माध्यम से उनके पते पर भेजे जा रहे हैं।
एसपी भुल्लर ने नागरिकों से अपील की कि उनके मोबाइल अगर कहीं खो जाते हैं, तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। अन्यथा कोई व्यक्ति मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर अस्मिता मंगाई, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल देवेंद्र रावत, प्रभारी सीआईयू ओमकांत भूषण आदि मौजूद रहे।