टीएचडीसी मामले में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

0
130

देहरादून। संवाददाता। टीएचडीसी विनियोग मामले में कांग्रेस ने उग्र तेवर अपनाते हुए आज केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने आज इस मुद्दे पर आर पार की लड़ाई का एलान करते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो कांग्रेस जेल भरो आंदोलन चलायेगी।

टीएचडीसी में केन्द्र सरकार द्वारा अपनी हिस्सेदारी को बेचे जाने के विरोध में कांग्रेस ने अब उग्र तेवर अपना लिये है। कांग्रेस का कहना है कि टीएचडीसी प्रदेश की शान और सम्मान है तथा प्रदेश के लोगों ने इसके लिए बड़ी कुर्बानियंा दी है वह किसी भी कीमत पर टीएचडीसी को नहीं बिकने देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि कांग्रेस इसके खिलाफ दो दिसम्बर को दिल्ली में धरना देगी तथा सरकार ने अगर हमारी मांग नहीं मानी तो कांग्रेसी नेता जेल भरो आंदोलन चलायेगें। हरीश रावत इसके खिलाफ ऋषिकेश में पहले भी उपवास कर चुके है।

कांग्रेस नेताओं ने आज टीएचडीसी के निजीकरण के विरोध में एस्लेहाल चैक पर जोरदार प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार का पुतला फंूका। प्रदर्शन कारियों ने इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि कि इस परियोजना में केन्द्र की 75 फीसदी हिस्सेदारी है जिसे अब केन्द्र सरकार एनटीपीसी को देने की तैयारी कर रही है। प्रदर्शन कारियों में हरीश रावत व प्रीतम सिंह के साथ पूर्व मंत्री व विधायक मातवर सिंह कण्डारी, सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, कमलेश रमन, राजेन्द्र चैहान सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY