देहरादून। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को दो लाख वैक्सीन की खेप उत्तराखंड पहुंचेगी। करनाल से सड़क मार्ग से कोविड वैक्सीन को राज्य में लाया जाएगा। इस बार भी प्रदेश को सीरम इंस्टीट्यूट पुणे की ओर से तैयार कोविशील्ड वैक्सीन ही मिल रही है।
प्रदेश में कोविड टीकाकरण को 16 जनवरी से शुरू किया गया है। केंद्र की ओर से अब तक राज्य को सात लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई है।
टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों और 45 से 59 साल के बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिससे राज्य को और वैक्सीन की जरूरत है। प्रदेश में टीकाकरण अभियान सुचारु रूप से चल रहा है। कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर चलने से बुजुर्ग लोग बचाव के लिए टीका लगाने में आगे आ रहे हैं।
निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि 22 मार्च को प्रदेश में दो लाख से अधिक कोविड वैक्सीन पहुंच जाएगी। करनाल से वैक्सीन लाने के लिए वाहन भेज दिया गया है। इस बार सड़क मार्ग से वैक्सीन को कोल्ड चेन के मानकों का पालन कर राज्य में लाया जाएगा।