उत्तराखंड में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान की ढीली रफ्तार सवालों के घेरे में है।
ये हैं आंकड़ें
– अप्रैल में 1338530 लोगों का हुआ टीकाकरण।
– मई में 833149 लोगों का हुआ टीकाकरण।
– अप्रैल की तुलना में मई में 505381 टीके कम लगे।
– 38 फीसदी कम हुआ मई महीने में टीकाकरण।
किस महीने में कितना टीकाकरण
माह वैक्सीनेशन
जनवरी 31228
फरवरी 131080
मार्च 514516
अप्रैल 1338530
मई 833149
दोनों डोज के लिए चाहिए 1.6 करोड़ डोज
दिसंबर तक हो जाएगा टीकाकरण
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने टीकाकरण की सुस्त रफ्तार पर कहा कि इस दिशा में केंद्र सरकार पूरी तरह से गंभीर है। जैसे-जैसे टीकों का उत्पादन हो रहा है, उन्हें राज्यों को भेजा जा रहा है। दिसंबर तक सभी लक्षित लोगों का टीकाकरण कर दिया जाएगा।
45 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। 18 से 45 वर्ष के टीके की खेप जल्द केंद्र सरकार से प्राप्त हो जाएगी। विदेशों से टीके मंगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी जारी है।
– सुबोध उनियाल, शासकीय प्रवक्ता, उत्तराखंड सरकार
टीकाकरण में यह गिरावट निराशाजनक है। ऐसी कठिन परिस्थितियों में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम समाधान तलाशें। राज्य सरकार को तथ्यों और तर्कों के आधार पर केंद्र सरकार से वकालत करने की जरूरत है। हमारे यहां डेथ रेट ज्यादा है। मानसून आ रहा है। इससे पहले युद्धस्तर पर प्रयास की जरूरत है।
– अनूप नौटियाल, संस्थापक, एसडीसीएफ