भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर टेलीग्राम एप से ऑनलाइन सट्टा लगवाते आठ बुकी गिरफ्तार हुए हैं। आरोपी छह गैंबलिंग वेबसाइट भी चलाते हैं। उनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन्होंने एक माह में करीब चार करोड़ रुपये सट्टे से कमाए हैं।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि राजपुर पुलिस को क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टे के बारे में जानकारी मिली थी। एक मकान में छापा मारकर वहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने बताया कि इस सट्टे का मुख्य बुकी दिल्ली में रोहित नाम का युवक है। इनके पास से पांच लैपटॉप, 21 मोबाइल, रजिस्टर, एलईडी टीवी, 17 बैंक अकाउंट की जानकारी, पासबुक और डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं।
ये हुए गिरफ्तार
-उस्मान चौधरी निवासी ग्राम हरसोली, शाहपुर, मुज्जफरनगर।
-सोहेल खान निवासी कैंप-01, सुंदरनगर, भिलाई, रायपुर, छत्तीसगढ़।
-शाकिब अली निवासी हरसोली, शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
-तनसीर चौधरी, निवासी हरसोली, शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
-दानिश निवासी हरसोली, शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
-शाहिद निवासी हरसोली, शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
-इफ्तिकार निवासी पसौडा, टीला मोड़, गाजियाबाद।
-लक्ष्मण सिंह निवासी बुरसोल, थराली, चमोली।
हर दिन कमाते हैं 15 लाख रुपये