ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए फंड रिलीज ना हुआ तो कूड़ा उठान ठप करेंगे पार्षद

0
53

ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार रोड स्थित गोविंद नगर में ट्रेचिंग ग्राउंड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिलाधिकारी को अपना त्यागपत्र भेज चुके क्षेत्रीय पार्षद अजीत सिंह गोल्डी के समर्थन में धरना स्थल पर मौजूद पार्षदों ने इस कार्य के लिए फंड रिलीज ना होने पर कूड़ा उठान ठप करने की चेतावनी दी है।

यहां बनाया गया अस्थाई ट्रेंचिंग ग्राउंड
नगर निगम की ओर से गोविंद नगर स्थित भूखंड पर अस्थाई ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाया गया है। यहां कूड़ा निस्तारण के लिए केंद्र सरकार की ओर से छह करोड़ रुपये दिया गया था। यह धनराशि शहरी विकास विभाग की ओर से नगर निगम को अब तक अवमुक्त नहीं की गई है।

  • समस्या का हल ना होने से गुस्साए गोविंद नगर वार्ड संख्या 16 के पार्षद अजीत सिंह गोल्डी ने बीते मंगलवार को अपना इस्तीफा जिलाधिकारी देहरादून को भेज दिया था।
  • इस मामले में बीते रोज से ही हरिद्वार रोड पर पार्षद धरना देकर बैठे हैं।

 

बुधवार को धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पार्षदों ने चेतावनी दी कि तीन दिन के भीतर यदि उक्त धनराशि अवमुक्त नहीं की जाती है तो पूरे शहर में कूड़ा उठान के लिए संचालित वाहनों का संचालन ठप कर दिया जाएगा।

कूड़े का पहाड़ फिर भी नहीं हटा
जिलाधिकारी को अपना इस्तीफा भेज चुके पार्षद अजीत सिंह गोल्डी ने कहा कि चार दशक से कूड़े के ढेर को मुक्ति दिलाने के लिए वह नगर निगम का चुनाव लड़े थे। नगर निगम गठन के बाद पहली बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। कूड़े का पहाड़ फिर भी नहीं हटा।

  • वार्ड की जनता बार-बार सवाल कर रही, हमारे पास कोई जवाब नहीं था।
  • बड़ी संख्या में लोग बीमारी की चपेट में है। उन्होंने बताया कि और शहरी विकास मंत्री से मिलने वह समस्या को लेकर गए थे, मगर समय नहीं मिला। लाल पानी वन भूमि पर ट्रेचिंग ग्राउंड की योजना अधर में है।

PMO को भेजी शिकायत
क्षेत्र के पूर्व सभासद हरीश आनंद ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को इस समस्या की शिकायत भेजी थी। वहां से जवाब आया कि प्रदेश सरकार की ओर से इस समस्या का समाधान कर दिया गया है।

  • पूर्व पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा छोटू भाई ने कहा कि त्यागपत्र इस समस्या का हल नहीं है।
  • कूड़े के पहाड़ के लिए यहां पूर्व में गठित स्थानीय निकाय बोर्ड भी जिम्मेदार है।
  • केंद्र, राज्य और नगर निगम में भाजपा का बहुमत होने के बावजूद ट्रिपल इंजन का यहां फेल होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

पूरे क्षेत्र की है यह समस्या
एआइसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि कूड़े का ढेर सिर्फ गोविंद नगर की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे क्षेत्र की समस्या है। इसके लिए करो या मरो जैसा आंदोलन होना चाहिए। शहरी विकास मंत्री और महापौर की आपसी लड़ाई में जनता पिस रही है।

जब हर घर से कूड़ा उठान ठप होगा तो जनता अपने आप यहां के चुने गए जनप्रतिनिधियों से सवाल करेगी।
इस मौके पर पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, विजयलक्ष्मी शर्मा, शकुंतला शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, राकेश सिंह मियां, चेतन चौहान, अजीत सिंह गोल्डी, विजय बडोनी पूर्व सभासद हरीश आनंद, एआइसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, सरदार बूटा सिंह, रामकुमार संगर रवि जैन, हरिराम वर्मा, सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY