ट्रेनों से देहरादून आने वाले यात्रियों की होगी रैंडम कोरोना जांच

0
227

देहरादून। देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी और शताब्दी के अलावा देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस ट्रेनों से देहरादून आने वाले यात्रियों में से कुछ की रैंडम कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया गया है। 

अपर जिलाधिकारी (वित्त) वीर सिंह बुदियाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर प्रशासन की टीम पहले ही यात्रियों का पूरा ब्योरा जुटा रही है, लेकिन अब जबकि फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा है तो रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की जाएगी, ताकि ट्रेनों से दून आने वाले यात्रियों की स्टेशन पर ही कोरोना जांच की जा सके।

हालांकि, पहले चरण में सभी यात्रियों की कोरोना जांच नहीं की जाएगी। सिर्फ कुछ यात्रियों की ही रैंडम जांच की जाएगी।  बता दें कि इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया था, लेकिन जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई, स्वास्थ्य विभाग की टीम को रेलवे स्टेशन से हटा दिया गया। अब फिर से नए सिरे से टीम की तैनाती की जा रही है।

सभी यात्रियों का ब्योरा जुटाने के लिए प्रशासन को लिखा पत्र 
जिला प्रशासन की टीम द्वारा ट्रेनों से देहरादून पहुंचने वाले कुछ यात्रियों का ही विवरण जुटाया जा रहा है। इसमें यात्रियों के नाम, पते के साथ ही उसके मोबाइल नंबर की जानकारी है।

ऐसे में रेल प्रशासन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है कि ट्रेनों से देहरादून आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग करने के साथ ही उनका पूरा ब्योरा जुटाया जाए।

सावधानियां बरत रहा रेलवे प्रशासन 

कोरोना संक्रमण का खतरा दोबारा बढ़ने के साथ ही रेलवे के अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं।

मंडल मुख्यालय के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है व हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ने बताया कि यात्रियों को कोरोना से बचाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY