ट्रैफिक को सुगम बनाने पर दें ध्यान, चालानों की संख्या बढ़ाने पर नहीं -डीजीपी

0
114

देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस यातायात सुगम और दुर्घटना कम करने पर ध्यान दे, न कि चालानों की संख्या बढ़ाने पर। उन्होंने सीपीयू को अपने व्यवहार में परिर्वतन लाने के निर्देश भी दिए। कहा कि वह बेवजह आम जनता को परेशान न करें।
मंगलवार को डीजीपी अशोक कुमार ने यातायाता व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने यातायात की ऐसी व्यवस्था बनाने को कहा, जिससे जनता को कम से कम परेशानी हो। डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने देहरादून में 17 बॉटल चेक और ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। जहां यातायात को व्यवस्थित करने में परेशानी होती है। कहा कि ऐसे स्थानों पर संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सुधार किया जाएगा। कहा कि उक्त स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) को नियमित यातायात पुलिस की तर्ज कर इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने नगर निगम, एमडीडीए, स्मार्ट सिटी से बातचीत कर अतिरिक्त पार्किंग स्थल विकसित करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY