ठेकेदार ने घटिया सामग्री से बनाया मकान, चंद दिनों में पड़ी दरारें, मरम्मत की बात पर दी धमकी; मुकदमा

0
151

देहरादून। नेहरू कालोनी क्षेत्र में एक ठेकेदार ने घटिया निर्माण सामग्री से मकान बना दिया। जब भवन स्वामी परिवार के साथ वहां रहने लगा तो चंद दिनों में ही मकान की दीवारों और छत पर जगह-जगह दरारें आ गई। यही नहीं जब भवन स्वामी ने ठेकेदार को मकान की मरम्मत करने को कहा तो उसने गालियां देकर जान से मारने की धमकी दे डाली। मामले में पुलिस ने आरोपित ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिमांशु कुमार निवासी बद्रीश कालोनी ने नेहरू कालोनी थाने में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने 2017 में मकान बनाने के लिए दिनेश चतुर्वेदी को 70 लाख रुपये का ठेका दिया था। आरोपित ने जुलाई 2018 में मकान बनाकर दे दिया। पीडि़त ने बताया कि गृह प्रवेश के कुछ दिन बाद ही बारिश आने पर मकान की छत टपकने लगी।

इस बात की सूचना जब ठेकेदार को दी गई तो ठेकेदार अपने साथ दो श्रमिकों को लेकर आया और छत पर लीपापोती कर चला गया। कुछ ही समय बाद मकान की दीवारें जगह-जगह से फटनी शुरू हो गई। दीवारों से रेत झड़ने लगा और लंटर पर दरारें आ गई। 2019 में शिकायत करने के बावजूद ठेकेदार ने मकान की मरम्मत नहीं करवाई। बताया कि ठेकेदार ने मकान में घटिया सामग्री के अलावा घटिया बिजली की तारों का इस्तेमाल किया।

30 जुलाई की सुबह हिमांशु जब अपने कमरे में बैठे थे तो अचानक छत से पीओपी का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया, जिससे वह बाल-बाल बचे। इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि मकान पर घटिया सामग्री लगाने वाला ठेकेदार दिनेश चतुर्वेदी ईसी रोड डालनवाला का रहने वाला है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY