डंडी कांठी क्लब जागर संरक्षण दिवस मनाएगा, दिया जाएगा राज्य वाद्य यंत्र सम्मान

0
57

देहरादून। डांडी कांठी क्लब 17 सितंबर को जागर संरक्षण दिवस मनाएगा। इसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से अलग -2 विधाओं में 12 पारंगत श्रेष्ठ विभूतियों एवं 5 दोलियों सहित कुल 17 विभूतियों को राज्य वाद्य यंत्र सम्मान-2022 से सम्मानित किया जाएगा।

गुरुवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुई पत्रकारवार्ता में बताया गया कि कार्यक्रम में प्रदेश के साहित्यविद, संस्कृति प्रेमी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिगण एवं प्रदेश की लोक संस्कृति के ध्वजवाहक भारी संख्या में शामिल होगें। इस अवसर पर उत्तराखण्ड संस्कृति के ध्वज वाहकों द्वारा सांस्कृति प्रस्तुतियां भी दी जायेगी। वार्ता में क्लब अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल, सचिव कृष्णानन्द भट्ट, मण्डल अध्यक्ष प्रकाश बडोनी, नगर निगम पार्षद नरेश रावत, सलाहाकार चन्द्रदत्त सुयाल, मीडिया प्रभारी ललित मोहन लखेडा, मंच संचालक दिनेश शर्मा, सरोप रावत, विनोद असवाल, नवनीत सेठी, गब्बर राणा, नीरज उनियाल, विरेन्द्र रमोला आदि गणमान्य सदस्य उपस्थिति थे।

LEAVE A REPLY